गुजरात टाइटन्स VS राजस्थान रॉयल्स

गुजरात टाइटन्स VS राजस्थान रॉयल्स

गुजरात टाइटंस ने IPL के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान ने बॉलिंग चुनी। गुजरात ने 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में रॉयल्स की टीम 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।गुजरात टाइटंस की पांच मैचों में यह चौथी जीत है और तालिका में आठ अंक के साथ वह शीर्ष पर है।218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 12 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। यशस्वी जयसवाल (छह) और नीतिश राणा (एक) रन बनाकर आउट हुये।साई सुदर्शन (82 ), जॉस बटलर (36) और शाहरुख खान (36) की शानादर पारियों के बाद पी कृष्णा (तीन विकेट) राशिद खान और साई सुदर्शन (दो-दो विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत गुजराज टाइटंस ने बुधवार को इंडियंस प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया।

गुजरात से साई सुदर्शन ने 82 रन की पारी खेली। जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाए। बॉलिंग में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए। साई किशोर और राशिद खान को 2-2 विकेट मिले। राजस्थान से महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए। शिमरोन हेटमायर ने 52 और संजू सैमसन ने 41 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *