प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस से नई दिल्ली स्थित अपने आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की कोशिशें तेज हो रही हैं। जेडी वेंस अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के पहले दिन नई दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री से हुई वार्ता में व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और रणनीतिक तकनीक जैसे क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की गई।प्रधानमंत्री मोदी ने वेंस और उनके परिवार –पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों– का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय वार्ता के साथ-साथ अनौपचारिक चर्चा भी हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने आपसी विश्वास और सहयोग को रेखांकित किया।
