जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसारन इलाके में हुए ताजा आतंकी हमले ने घाटी में एक बार फिर खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। सबसे चिंता की बात यह है कि आतंकियों ने कथित तौर पर पर्यटकों से धर्म पूछकर गोलियां चलाईं। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों की मानें तो यह हमला न केवल निर्दोष पर्यटकों पर था, बल्कि कश्मीर की शांति, पर्यटन और सांप्रदायिक सौहार्द पर सीधा हमला था।एक महिला पर्यटक ने भयभीत होकर बताया, उन्होंने हमसे पूछा—क्या तुम हिंदू हो? और जैसे ही हमने हां कहा, गोलियां चलने लगीं। इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला, 27 लोगों की मौत जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।
