सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन की 71 रनों की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 146 रन बना लिए और मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया।मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 13 रन पर अपने चार शीर्ष बल्लेबाजों को खो दिया। ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे ओवर में ट्रैविस हेड को नमन धीर के हाथों कैच आउट कराया, जबकि अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने इशान किशन (1) को चलता किया। इसके बाद अभिषेक शर्मा (8) और नीतीश कुमार रेड्डी (2) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने सलामी बल्लेबाज रायन रिकलटन (11) का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया। इसके बाद रोहित शर्मा और विल जोक्स ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। 10वें ओवर में जीशान अंसारी ने विल जोक्स (22) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए और रोहित के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। 15वें ओवर में इशान मलिंगा ने रोहित शर्मा को अभिषेक के हाथों कैच कराकर हैदराबाद को तीसरी सफलता दिलाई। रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रन बनाए और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।
दोनो टीमों के प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
इम्पैक्ट : अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।
मुंबई इंडियंस: रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।
इम्पैक्ट: रोहित शर्मा, कोर्बिन बॉश, सत्यनारायण राजू, राज बावा, रॉबिन मिंज।