मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश-हरियाणा सहित देश के 27 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में ओले गिरने की चेतावनी भी दी गई है। वहीं, हिमाचल में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का पैटर्न बदलने से मौसम पर सबसे ज्यादा असर होने लगा है। हिमालय पर जनवरी-फरवरी में होने वाली बर्फबारी मार्च-अप्रैल में होने लगी है। दो साल से सबसे ज्यादा स्नोकवर मार्च में हो रहा है।मध्य प्रदेश के 16 जिलों में मंगलवार को ओले गिरने का अलर्ट है। वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का दौर बना रहेगा। इससे पहले सोमवार रात 10 बजे से भोपाल में तेज बारिश, आंधी का दौर शुरू हो गया। बैरागढ़, इंदौर-भोपाल रोड, करोंद समेत कई इलाकों में तेज आंधी चली।उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह से ही मौसम बदला हुआ है। अयोध्या में बारिश हो रही है। जबकि 10 से अधिक शहरों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने 51 जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।छत्तीसगढ़ में मई में आंधी, बारिश और ओले का दौर जारी है। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
