मौसम विभाग ने बिहार-छत्तीसगढ़ समेत 14 राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। गुजरात, असम समेत 9 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, झारखंड और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर गर्मी बढ़ सकती है और यहां उमस की संभावना है।मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून बुधवार को बंगाल की खाड़ी पहुंच गया। यह 27 मई को केरल में दस्तक देगा।मानसून ने मंगलवार को निकोबार द्वीप समूह पर दस्तक दी थी। हर साल 22 मई के आसपास अंडमान में प्रवेश करने वाला मानसून इस साल नौ दिन पहले आया है।मौसम विभाग ने कहा कि अंडमान सागर के ऊपर चक्रवात जैसी स्थिति बन रही है। इससे 16 से 22 मई के बीच कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जो 23 से 28 मई के बीच साइक्लोन ‘शक्ति’ का रूप ले सकता है।मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री 15 जून तक हो सकती है। इससे पहले भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। बुधवार को भोपाल समेत 25 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन-नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम बदला रहेगा, जबकि जबलपुर-ग्वालियर में गर्मी रहेगी।उत्तर प्रदेश में बारिश और ओले के बाद अब गर्मी फिर सताएगी। मौसम विभाग ने 14 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 19 जिलों में लू चलने का अलर्ट है।छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच फिर से मौसम का मिजाज बदला है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में आज बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने धमतरी-गरियाबंद समेत 9 जिलों में ऑरेंज और रायपुर-दुर्ग समेत 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
