इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ गुजरात इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात ने 200 रन का टारगेट 19 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर दिया।
रविवार को रोचक मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिले। केएल राहुल 8 हजार टी20 रन बनाने वाले फास्टेस्ट इंडियन बल्लेबाज बने। साई सुदर्शन ने सिक्स से अपनी सेंचुरी पूरी की। शुभमन गिल ने सीजन का 1000वां सिक्स लगाया।गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। टीम ने रविवार के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराया। गुजरात इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। इतना ही नहीं, गुजरात की इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं।
दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात ने 200 रन का टारगेट 19 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर दिया। यह बिना विकेट विकेट इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है। साई सुदर्शन ने 61 बॉल पर नाबाद 108 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 53 बॉल पर नाबाद 93 रन की पारी खेली। वे 7 रन से शतक चूक गए। दोनों ने 114 बॉल पर 205 रन की ओपनिंग साझेदारी की।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। उसकी ओर से केएल राहुल ने 65 बॉल पर नाबाद 112 रन की पारी खेली।