मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश-झारखंड समेत 14 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, राजस्थान में धूलभरी आंधी के साथ हीटवेव की चेतावनी है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में अगले 2 दिन तेज गर्मी रहेगी। यहां के 8 जिलों में लू का अलर्ट है। वहीं, चार सिस्टम की वजह से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग में आंधी और बारिश का दौर रहेगा।यूपी में आज भी भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 18 जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। साथ ही 14 जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज बिहार के 17 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर 12 जिलों में ऑरेंज, जबकि 5 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर समेत कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। अंधड़ चलने की संभावना है।
