लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2025 2025 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई है। उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से हराया। पैट कमिंस की टीम ने 206 रन का टारगेट 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इकाना स्टेडियम में सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 205 रन बनाए। ओपनर मिचेल मार्श (65 रन) और ऐडन मार्करम (61 रन) ने फिफ्टी लगाई। निकोलस पूरन 45 रन बनाए। ईशान मलिंगा ने 2 विकेट लिए।
जवाबी पारी में सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 59, हेनरिक क्लासन ने 47 और ईशान किशन ने 35 रन बनाए। दिग्वेश राठी ने दो विकेट झटके।