मौसम विभाग ने आज मंगलवार को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों में आंधी-बारिश के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया है।झारखंड, बिहार समेत 13 राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी है।
मौसम विभाग ने 19 मई को बताया कि अगले 2-3 दिनों में मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। चूरू, बीकानेर और टोंक का तापमान 45 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया है। इन सबके बीच उदयपुर में सोमवार को दोपहर बाद मौसम बदला और तेज हवा के साथ बरसात हुई। मध्यप्रदेश में लगातार 20वें दिन मंगलवार को भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 40 जिलों में तेज आंधी चलने के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। झारखंड के मौसम में बदलाव जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने आज संथाल परगना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज, धनबाद और गिरिडीह जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।
