इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 65 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 42 रन शानदार जीत दर्ज की है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की ये पांचवीं जीत है। हालांकि इस जीत से उसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्वालीफायर 1 में पहुंचने के सपने को झटका जरूर दिया है। इस मैच के हीरो रहे ईशान किशन ने 94 रन की धमाकेदार पारी खेली, भले ही वह शतक से चूक गए। लेकिन इस पारी के दम पर उन्होंने अपने 10 साल के इंडियन प्रीमियर लीग करियर में पहली बार एक खास उपलब्धि हासिल की है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 65वें मैच में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रन से हरा दिया है। रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन बनाए। जवाबी पारी में बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से फिल सॉल्ट ने 62 और विराट कोहली 43 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके। हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा को दो-दो विकेट मिले।
सनराइजर्स हैदराबाद से ईशान किशन ने 48 बॉल पर नाबाद 94 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।ईशान के अलावा, अभिषेक शर्मा ने 34, अनिकेत वर्मा ने 26 और हेनरिक क्लासन ने 24 रन बनाए।