मध्य प्रदेश-राजस्थान, बिहार समेत 16 राज्यों आज भारी बारिश का अलर्ट है। राजस्थान में लगातार दूसरे दिन भी प्री-मानसून की बारिश का दौर जारी रहा। रविवार को जयपुर, जोधपुर समेत 14 जिलों में भारी बारिश हुई। मध्य प्रदेश में मानसून अगले 24 से 48 घंटे में एंट्री कर सकता है। इससे पहले प्री मानसून एक्टिव होने से पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। सोमवार को नरसिंहपुर और डिंडौरी में भारी बारिश का अलर्ट है। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बारिश का दौर शुरू हो गया है। आज 62 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी है। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। झारखंड में दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रवेश से पहले ही मौसम के करवट लेने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
