प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए प्रारंभ किए गए जल जीवन मिशन को मध्यप्रदेश में उल्लेखनीय सफलता मिल रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मिशन के क्रियान्वयन की रफ्तार निरंतर तेज हुई है। प्रदेश के 78 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा चुका है, जो कि कुल लक्षित परिवारों का 70.13 प्रतिशत है। यह उपलब्धि केवल भौतिक आंकड़ों की दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह ग्राम्य जीवन में मूलभूत बदलाव की शुरुआत भी है। स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता से स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों में प्रत्यक्ष लाभ दिखाई देने लगा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल जीवन मिशन को राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल करते हुए कार्यों को समय-सीमा और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि शेष 30 प्रतिशत परिवारों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य भी जल्द ही प्राप्त किया जाएगा।
19,760 गांवों में हर घर तक पहुंचा नल कनेक्शन : 12,702 गांव हुए प्रमाणित
प्रदेश के 19,760 गांव के प्रत्येक घर को नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है इनमें से 12,702 गांवों को ‘हर घर जल’ प्रमाणन प्राप्त हो चुका है, जो मिशन की पारदर्शिता और सामुदायिक सहभागिता का प्रमाण है। इन गांवों में स्थानीय निगरानी समितियों के माध्यम से जल गुणवत्ता, आपूर्ति की नियमितता और जन भागीदारी को मजबूत किया गया है, जिससे योजना का स्थायित्व और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो रही है।