भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर आईएमडी ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में लगातार तेज बारिश जारी है। हिमाचल में लैंडस्लाइड से 184 सड़कें बंद हैं। देश के सभी राज्यों में मानूसन की बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से कुछ राज्यों में जलभराव की घटनाएं भी सामने आ रही है। आने वाले दिनों में बादल जमकर बरसने वाले है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर आईएमडी ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश हो सकती है। 12 से 17 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। 14-17 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर, 12-15 जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 12 और 15 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश होगी।
