भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दो दिवसीय यूनाइटेड किंगडम दौरा पूरा करने के बाद मालदीव पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी का विमान कुछ देर पहले ही मालदीव की राजधानी माले में उतरा है।
प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर वहां गए हैं और 25-26 जुलाई को मालदीव में रहेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पीएम मोदी का मालदीव का तीसरा दौरा है।
माले में पीएम मोदी के स्वागत के लिए खुद मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू एयरपोर्ट पहुंचे और उन्होंने गले लगाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इस दौरान मालदीव के कई अन्य मंत्री भी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहे। पीएम मोदी ने उनके साथ की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी साझा किया और लिखा, “मैं माले पहुंच गया हूं। राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा एयरपोर्ट पर आकर मेरा स्वागत करने के भाव से मुझे काफी खुशी हुई। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भारत-मालदीव की मित्रता प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी।”