अगले 4 दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
देशभर में मानसून की बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों के लिए कुछ इलाकों में भारी बारिश और कुछ जगहों पर अति भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक तेज बारिश होने के आसार हैं।
28 और 29 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि 29 से 31 जुलाई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। विभाग ने यह भी कहा कि 28 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कुछ जगहों पर अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है। 28 जुलाई से 2 अगस्त के बीच हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि आज से अगले चार दिनों तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में अति भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात गिरने की भी संभावना है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आकाशीय बिजली चमकने के दौरान किसी सुरक्षित बिल्डिंग या इमारत में शरण लेने की सलाह दी है।
पूर्वोत्तर भारत में भी होगी भारी बारिश
1 से 3 अगस्त के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। विशेष रूप से 1 और 2 अगस्त को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।