लोकसभा में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11:35 बजे संसद पहुंचे और वे दोपहर 12 बजे विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। विपक्ष की ओर से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, और अखिलेश यादव भी इस मुद्दे पर बोल सकते हैं।
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले मंगलवार सुबह विपक्ष ने वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दे पर मकर द्वार के बाहर प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसद हाथ में पोस्टर लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए।
सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे लंबी चर्चा हुई थी। यह बहस 28 जुलाई की दोपहर 2 बजे से देर रात 12:52 बजे तक चली थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में इस बहस की शुरुआत की थी।
विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के डिप्टी लीडर गौरव गोगोई ने बहस की शुरुआत की थी। वहीं, युद्धविराम (सीजफायर) पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावों पर विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि 22 अप्रैल से 17 जून तक ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। साथ ही, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार पर भी कोई चर्चा नहीं हुई थी।