संसद के मानसून सत्र का आज 13वां दिन था। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को कल, 7 अगस्त को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान, पोर्ट, शिपिंग और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मर्चेंट शिपिंग बिल, 2024 लोकसभा में पेश किया, जिसे विपक्ष के हंगामे के बीच पारित किया गया।
दिन की शुरुआत में, दोनों सदनों में बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन मामले को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्षी नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, 2025 को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजने की मांग भी की।
इससे पहले, राज्यसभा ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि को छह महीने और बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जबकि लोकसभा ने गोवा राज्य के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का पुनः समायोजन विधेयक, 2024 पारित किया था।
21 जुलाई से शुरू हुए इस सत्र में बिहार वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध-प्रदर्शनों के कारण संसदीय कार्यवाही लगभग ठप रही है। पिछले 11 दिनों में केवल 28 और 29 जुलाई को ही सदन में पूरी कार्यवाही चली, जब पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई थी।