नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इनकम टैक्स बिल 2025 को वापस ले लिया है। इस बिल का एक संशोधित संस्करण 11 अगस्त को सदन में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में विधेयक वापस लेने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन की सहमति के बाद वापस ले लिया गया।
संसद के मानसून सत्र का शुक्रवार को 15वां दिन था। इस दिन भी विपक्ष के विरोध प्रदर्शनों के कारण कार्यवाही बाधित रही। विपक्ष ने बिहार में ‘SIR’ (State Identification and Registration) के मुद्दे पर हंगामा किया, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों को 11 अगस्त की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। 21 जुलाई से शुरू हुए इस सत्र में संसदीय कार्यवाही लगभग ठप रही है, क्योंकि विपक्षी दल बिहार में वोटरों के सत्यापन के मामले को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं।
पिछले 14 दिनों में, सिर्फ 28 और 29 जुलाई को ही दोनों सदनों में पूरे दिन कामकाज हो सका था। इन दो दिनों में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई थी।