एयर फोर्स चीफ एपी सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान गिराए थे, और 300 किलोमीटर की दूरी से एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट को भी मार गिराया था। यह सतह से हवा में लक्ष्य को भेदने का एक नया रिकॉर्ड है।
बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में हमारा एयर डिफेंस सिस्टम इतना मजबूत था कि पाकिस्तान उसे भेद नहीं पाया। हाल ही में खरीदे गए S-400 सिस्टम गेम-चेंजर साबित हुए, जिनकी वजह से लंबी दूरी के ग्लाइड बम होने के बावजूद पाकिस्तान उनका इस्तेमाल नहीं कर पाया।
उन्होंने बताया कि बहावलपुर में हमले से पहले और बाद की तस्वीरें दिखाती हैं कि वहाँ कुछ नहीं बचा था। इन तस्वीरों को सैटेलाइट के अलावा स्थानीय मीडिया ने भी दिखाया था। उन्होंने कहा कि इस सफलता का बड़ा कारण राजनीतिक इच्छाशक्ति थी। हमें पूरी छूट दी गई थी कि हमें क्या और कितना करना है। तीनों सेनाओं के बीच अच्छा तालमेल था, जिसमें सीडीएस (CDS) का पद मददगार साबित हुआ।
एयर फोर्स चीफ ने कहा कि 80 से 90 घंटे की लड़ाई में पाकिस्तान को इतना नुकसान हुआ कि उन्हें समझ आ गया था कि और लड़ना उनके लिए महंगा पड़ेगा। इसलिए वे खुद ही बातचीत के लिए आगे आए। उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि इस बार बालाकोट एयरस्ट्राइक की तरह सबूतों को लेकर सवाल नहीं उठे और हम दुनिया को बता पाए कि हमने क्या किया।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने उनसे कहा कि हमें और हमले करने चाहिए थे, लेकिन युद्ध जारी रखने के बजाय इसे रोकना ही सही फैसला था।