आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केसरिया पगड़ी पहनकर लाल किले पर झंडा वंदन किया। अपने भाषण में उन्होंने नेहरू से लेकर सुभाष चंद्र बोस तक को याद किया। उन्होंने लाल किले की प्राचीर देशवासियों को मोटिवेशनल कविता सुनाई। प्रधानमंत्री ने मार्च 2021 में अहमदाबाद के साबरमती से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की थी। इसके तहत 15 अगस्त, 2023 तक लगातार कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा।
यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है। असंख्य भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ देश की भक्ति है। तुम उठो तिरंगा लहरा लो, भारत के भाग्य को फहरा दो। यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है। कुछ ऐसा नहीं जो कर न सको, कुछ ऐसा नहीं है जो पा न सको। तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ। सामर्थ्य को अपने पहचानो, कर्तव्य को अपने सब जानो। यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है। भारत का अनमोल समय है।
लाल किले पर जेवलिन थ्रो के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा समेत कुल 32 ओलिंपियन्स शामिल हुए। इनके साथ, 240 ओलिंपियन और SAI के अफसर भी लाल किले पर मौजूद रहे। टोक्यो में भारत ने अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने 7 मेडल जीते हैं, जिनमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज शामिल हैं।
गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर पर पहुंचे। यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव अजय कुमार ने उनका स्वागत किया। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया शामिल रहे।
प्रधानमंत्री के लिए गार्ड ऑफ ऑनर में आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और दिल्ली पुलिस के दस्ते शामिल रहे। हर दस्ते में 20 जवान और एक अफसर शामिल था। गार्ड ऑफ ऑनर को कमांडर पीयूष गौर ने लीड किया। नेवी की टुकड़ी को लेफ्टिनेंट कमांडर सुने फोगाट, आर्मी की टुकड़ी को मेजर विकास सांगवान, एयरफोर्ट की टुकड़ी को स्क्वाड्रन लीडर ए बेरवाल ने लीड किया। दिल्ली पुलिस की टुकड़ी को एडिशनल DCP (वेस्ट डिस्ट्रिक्ट) सुबोध कुमार गोस्वामी ने लीड किया।