शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे दिन भारी तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 695 पॉइंट्स बढ़कर 59,558 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 203 अंक बढ़त के साथ 17,780 पर बंद हुआ। बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स तेजी में रहे।सेंसेक्स आज 431 पॉइंट्स ऊपर 59,293 पर खुला था। दिन में इसने 59,618 का ऊपरी और 59,193 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स में से 8 गिरावट में और 22 बढ़त में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में बजाज फिनसर्व करीबन 5% बढ़ा। इसके अलावा कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और HDFC बैंक भी बढ़त में रहे।
इनके साथ SBI, ICICI बैंक, टाइटन, एयरटेल, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डी और TCS भी भी बढ़कर बंद हुए। गिरने वाले प्रमुख शेयर में मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सन फार्मा रहे।
सेंसेक्स के 453 स्टॉक अपर सर्किट में और 248 लोअर सर्किट में हैं। इसका मतलब यह है कि एक दिन में इनकी कीमत में एक तय सीमा से ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हो सकता है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 270.75 लाख करोड़ रुपए है। कल यह 267.48 लाख करोड़ रुपए था।
वोडाफोन आइडिया के शेयर में आज 6.64% की बढ़त रही, जबकि नायका का शेयर 6.90 और जोमैटो का स्टॉक 4.6% बढ़कर बंद हुआ। उधर, रुपया आज दूसरे दिन भी डॉलर की तुलना में 11 पैसा मजबूत हुआ है। कल यह 19 पैसा मजबूत हुआ था।
उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 203 अंकों की तेजी के साथ 17,780 पर बंद हुआ। यह 17,706 पर खुला था और 17,794 का ऊपरी तथा 17,674 का निचला स्तर बनाया। इसके मिड कैप, फाइनेंशियल, बैंकिंग और नेक्स्ट 50 इंडेक्स तेजी में रहे।निफ्टी के 50 स्टॉक में से 40 बढ़त में हैं और 9 गिरावट में हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में आयशर मोटर्स, कोटक बैंक, पावरग्रिड, ITC और बजाज फाइनेंस हैं। गिरने वाले में टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, अडाणी पोर्ट और अल्ट्राटेक हैं। इससे पहले मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 848 पॉइंट्स बढ़कर 58,862 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 237 अंक की तेजी के साथ 17,576 पर बंद हुआ।