बीते 24 घंटों में ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट देखने को मिली है। बिटकॉइन, इथीरियम और कारडानो जैसी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। आज यानी बुधवार को बिटकॉइन दोपहर 3 बजे 0.94% (24 घंटे में) की गिरावट के साथ 30.86 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान इसकी कीमत में 29,214 रुपए की गिरावट आई है। इथीरियम की बात करें तो ये भी 0.51% गिरकर पर 2.21 लाख रुपए पर आ गई है।टेदर, USD कॉइन और पोल्काडॉट में आज तेजी देखने को मिल रही है। टेदर आज 0.49% बढ़ा है। यह बीते 24 घंटों में 0.39 रुपए बढ़कर 80.50 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं USD कॉइन में 0.49% और पोल्काडॉट में 2.91% की तेजी आई है।
क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर अब 30% टैक्स देना होगा। इसके अलावा क्रिप्टोकरेंसी से ट्रांजैक्शन करने पर 1% का TDS भी लगेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने बजट भाषण में इसकी जानकारी दी।
वित्त मंत्री ने साफ किया कि RBI की ओर से जारी होने वाले डिजिटल रुपए को ही डिजिटल करेंसी माना जाएगा, जबकि बिटकॉइन और इथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी को एसेट माना जाएगा और इससे होने वाली कमाई पर टैक्स लगेगा।