कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को दिल की बीमारी के चलते मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है। सुनील की हार्ट सर्जरी हुई है। अब उनकी तबियत बेहतर बताई जा रही है। हॉस्पिटल अथॉरिटीज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, “सुनील अस्पताल में भर्ती हैं और अब सुनील की हालत ठीक है और सुधर रही है।”रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि सुनील को उनके हार्ट में ब्लॉकेज का पता चला था और उनकी सर्जरी होनी थी। सूत्रों ने खुलासा किया, “सर्जरी के लिए जाने से पहले वो अपनी आपकमिंग वेब सीरीज के लिए शूट कर रहे थे। उन्होंने अपनी खराब तबियत के बावजूद पुणे में अपनी आने वाली वेब सीरीज की शूटिंग की। शूट खत्म करने के बाद सुनील ने एकदम प्रोफेशनल तरीके से बिना किसी शोर-शराबे के ट्रीटमेंट के लिए निकल गए।” सुनील की हार्ट सर्जरी की खबर सामने आते ही उनके फैन्स उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील को आखिरी बार Zee5 की वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ में देखा गया था। इस सीरीज में उनके साथ आशीष विद्यार्थी, रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी और मुकुल चड्ढा थे। सुनील शाहरुख खान के साथ ‘मैं हूं ना’, आमिर खान के साथ ‘गजनी’, टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी’, विशाल भारद्वाज की ‘पटाखा’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। लेकिन सुनील को फेम ‘द कपिल शर्मा शो’ में गुत्थी के रोल से मिला। हालांकि, कुछ कपिल शर्मा से विवाद के कारण सुनील ने इस शो को छोड़ दिया था। फिलहाल अभी सुनील की शो में वापसी की कोई प्लानिंग नहीं है।