ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगार गौरी से जुड़े सात मामले एक साथ सुने जाने से वादियों और उनके अधिवक्ताओं को आसानी हो जाएगी। साथ ही कोर्ट एक ही तारीख में 7 मामलों का निस्तारण भी कर सकेगा। 54 दिन तक चली सुनवाई में हिन्दू पक्ष की मांग को जज ने स्वीकार करते हुए 7 मुकदमों को क्लब कर दिया है साथ ही 18 अन्य की फ़ाइल अध्ययन के लिए मंगवाई है।
