पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में हर साल देश के कोने-कोने से लाखों लोग पहुंचते हैं। लेकिन यहां एक लड़की को इस कारण प्रवेश नहीं करने दिया गया क्योंकि उसने अपने चेहरे पर भारतीय ध्वज तिरंगे की पेंटिंग करवा रखी थी। घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। जिसमें गार्ड और युवती बहस करते नजर आ रहे हैं।पंजाब से देश विरोधी गतिविधियों की खबरें अक्सर आती रहती हैं। चाहे वह खालिस्तानी मुवमेंट की बात हो या फिर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों के इशारें पर आपराधिक वारदातें। वारिस पंजाब दे प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में था। पंजाब पुलिस की पूरी फौज लगा देने के बाद भी अमृतपाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका। अब पंजाब से भारत विरोधी एक और घटना सामने आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में पंजाब के अमृतसर स्थित सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर में एक लड़की को इस कारण प्रवेश नहीं करने दिया गया क्योकिं उसने अपने चेहरे पर राष्ट्रीय ध्व्ज तिरंगे की पेटिंग करवा रखी थी। वीडियो वायरल होने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का बयान भी सामने आया है।
