छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से तीन की मौत, 450 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव;

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से तीन की मौत, 450 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव;

देशभर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले छत्तीसगढ़ में भी लगातार बढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना का आंकड़ा चौकाने वाले आ रहे हैं। राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। अभी तक राहत की बात ये थी कि कोरोना से मौत नहीं हो रही थी लेकिन बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत हुई है। शनिवार को 4328 मरीजों की टेस्ट किया गया। जिसमें से 450 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लंबे समय बाद एक साथ कोरोना के इतने अधिक मामले आने के बाद लोगों में डर दिखने लगा है। वहीं, प्रशासन भी एक्टिव हो गया है।

शनिवार को प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं तीन लोगों की मौत भी हुई है। राजनांदगांव, रायपुर और बिलासपुर में कोरोना वायरस के कारण मौतें हुई हैं। प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी रेट 10.40 फीसदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *