पूंछ में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों ने एक बार फिर से सेना के काफिले पर हमला किया है। पूंछ-मेंढर रोड के पास कृष्णा घाटी में इस हमले में गनीमत यह रही है सभी सैन्यकर्मी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भारतीय सेना के जवाबी हमले के बाद आतंकी घटनास्थल से फरार हो गए हैं। इस पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी ली जा रही है।इससे पहले 21 दिसंबर को भी पूंछ के ही बफलियाज इलाके में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था। इसमें सेना के पांच जवान को वीरगति मिली थी। आतंकियों ने इस हमलें में अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए ग्रेनेड दागे थे और सेना के हथियार भी ले गए थे। यह वही इलाका है जिसे लेकर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने भी चिंता जताई थी।
