NSG स्नाइपर, SWAT कमांडो और शार्पशूटर्स करेंगे लाल किले की घेराबंदी; किले के नजदीक आने के लिए भी लगेगा पास

NSG स्नाइपर, SWAT कमांडो और शार्पशूटर्स करेंगे लाल किले की घेराबंदी; किले के नजदीक आने के लिए भी लगेगा पास

75वें स्वतंत्रता दिवस के लिए लाल किले की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। किले के चारों तरफ मल्टी-लेयर सिक्योरिटी कवर बनाया गया है। इसमें NSG स्नाइपर्स, SWAT कमांडो, पतंग पकड़ने वाले, कैनाइन (डॉग) यूनिट और ऊंची इमारतों पर तैनात शार्पशूटर्स शामिल हैं। इससे पहले लाल किले के चारों तरफ स्टील कंटेनर्स की दीवार बनाई जा चुकी है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जम्मू एयरपोर्ट के एयरफोर्स स्टेशन पर हाल ही में हुए ड्रोन हमले को देखते हुए लाल किले पर एंटी-ड्रोन सिस्टम भी इंस्टॉल किया गया है। साथ ही, रविवार को लाल किले के करीब से गुजरने के लिए भी वाहनों को पास लेना होगा। यह पास दिल्ली ट्रैफिक पुलिस मुहैया कराएगी। लाल किले आने वाले लोगों को इस साल भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

भारत का ओलिंपिक दल भी 15 अगस्त को लाल किले पर मौजूद होगा। पुलिस ने बताया कि लाल किला परिसर में 350 से ज्यादा कैमरा इंस्टॉल किए गए हैं। पुलिस के दो कंट्रोल रूम से इन कैमरों की हर फुटेज पर नजर रखी जाएगी। लाल किले पर 5000 सुरक्षा अधिकारी तैनात होंगे।

पुलिस के मुताबिक, इस साल सिर्फ उन्हीं लोगों को लाल किले के परिसर में आने का मौका मिलेगा जिन्हें निमंत्रण मिला है। सभी वाहनों को दो तरह के पास मुहैया कराए जाएंगे। तिकोने पास वाले वाहनों को लाल किले के अंदर जाने दिया जाएगा, जबकि चौकोर पास वाले वाहनों को लाल किले से दूर पार्किंग स्पॉट तक जाने की ही अनुमति होगी। इसके साथ ही 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से 10 बजे तक कई रोड बंद रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *