केविन पीटरसन ने कहा- भारतीय कप्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट सबकुछ, विदेशी परिस्थितियों में भी देते हैं जीत को महत्व

केविन पीटरसन ने कहा- भारतीय कप्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट सबकुछ, विदेशी परिस्थितियों में भी देते हैं जीत को महत्व

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। पीटरसन के अनुसार विराट के जोश और उत्साह से ये साबित होता है कि उनके लिए टेस्ट क्रिकेट सब कुछ है।

केविन पीटरसन ने अपने ब्लॉग में लिखा- आप उनके उत्साह, जोश और वे जिस तरह से टीम का नेतृत्व करते हैं उसे देखकर कह सकते हैं कि टेस्ट क्रिकेट ही उनके लिए सब कुछ है। यह ऐसे क्षण हैं, जो उनकी ‘विरासत’ को परिभाषित करेंगे। विराट अपने हीरोज के नक्शेकदम पर चलते हैं। उनके हीरो सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और टेस्ट मैच क्रिकेट के अन्य दिग्गज हैं।

पीटरसन के अनुसार भारतीय कप्तान के लिए जीत का काफी महत्व हैं और इसके लिए उनके सामने परिस्थितियां मायने नहीं रखती। पूर्व खिलाड़ी ने कहा- टीम इंडिया के कप्तान चाहते है कि किसी भी परिस्थिति में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करे। हमने उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया में जीतते देखा है। इसके बाद उनकी टीम ने लार्ड्स में जीत हासिल करके इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त ले ली है। इससे वे काफी संतुष्ट होंगे।

2-0 से आगे होता भारत
पीटरसन ने साथ ही ये भी कहा कि अगर नॉटिंघम टेस्ट के पांचवे दिन बारिश न होती तो भारत फिलहाल 2-0 से आगे होता। पहले टेस्ट में टीम इंडिया को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य मिला था और अंतिम दिन के खेल में भारत को जीतने के लिए 157 रन बनाने थे, लेकिन बारिश न पूरे मैच का मजा किरकिरा कर दिया और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

सीरीज का दूसरा टेस्ट भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर 151 रनों से जीता था। तीसरा मैच अब 25 अगस्त से हेंडिग्ले लीड्स में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *