भारत Vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट

भारत Vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज से केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहला सत्र पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा और मेजबान टीम ने भारत के 54 रन तीन विकेट झटके। लंच के बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को 32 ओवर की आखिरी गेंद पर एक बड़ा जीवनदान मिला। क्रिस वोक्स की गेंद पर रहाणे को अंपायर ने LBW आउट दे दिया था, लेकिन उन्होंने कोहली के कहने पर DRS लिया और उसमें साफ नजर आया कि गेंद स्टंप की लाइन से दूर थी। जिसके बाद अंपायर ने अपना फैसला बदला और रहाणे नॉटआउट रहे।

लंच के बाद 27.3वें ओवर के खेल में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने क्रिस वोक्स की गेंद पर पहली स्लिप में विराट कोहली का एक आसान का कैच टपकाया। रूट ने जब कोहली का कैच ड्रॉप किया उस समय वह 22 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इंग्लैंड अभी तक सीरीज में कुल 11 कैच छोड़ चुका है। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा ने भी निराश किया और 10 रन बनाकर वोक्स को अपनी विकेट थमा बैठे। 69 के स्कोर पर भारत ने अपना चौथा विकेट गंवाया।

इससे पहले भारत की शुरुआत काफी निराशाजनक देखने को मिली। रोहित शर्मा 27 गेंदों पर 11 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए, जबकि ओली रोबिंसन ने केएल राहुल (17) को आउट कर भारत को दूसरा झटका पहुंचाया। राहुल LBW आउट हुए। हालांकि उन्होंने DRS लिया, लेकिन वह उनके हक में नहीं गया और राहुल आउट होकर पवेलियन लौटे।

चेतेश्वर पुजारा भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 4 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हुए। भारत ने 39 पर अपना तीसरा विकेट गंवाया। टेस्ट क्रिकेट में यह 11वां मौका रहा, जब एंडरसन ने पुजारा को आउट किया हो।

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 23,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 490 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया और सचिन तेंदुलकर (522) को पीछे छोड़ दिया। विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 हजार रन बनाने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बने।

चौथे टेस्ट में टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है। टीम के खिलाड़ियों ने मुंबई क्रिकेट के अनुभवी कोच वासुदेव परांजपे को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधी है। वासुदेव परांजपे का 30 अगस्त को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था।

दोनों टीम

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हासीब हमीद, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ओली पॉप, क्रिस वोक्स, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन, क्रेग ओवर्टन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *