भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। जहां तीसरे दिन भारत ने 43/0 के आगे से खेलना शुरू किया। तीसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 108/1 रहा। रोहित शर्मा ने टेस्ट में अपना 15वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। रोहित ने पहली बार एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा गेंद खेलना का रिकॉर्ड बनाया।
पुजारा ने क्रेग ओवर्टन की गेंद पर एक शानदार चौका लगाया, लेकिन चौका लगाने के बाद जब वह रन के लिए दौड़े तभी उनका अचानक से उनका बायां एंकल मुड़ गया और वह काफी दर्द में भी नजर आए। मैदान पर उनके लिए फिजियो भी आया। हालांकि, पुजारा ने बाद में बल्लेबाजी जारी रखी।23.4 ओवर में क्रिस वोक्स ने केएल राहुल के खिलाफ LBW की अपील की और अंपायर ने भी आउट करार दिया। हालांकि, राहुल ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए DRS लिया और रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद लेग स्टंप की लाइन से बाहर थी। इसीके साथ केएल राहुल को DRS के चलते एक बड़ा जीवनदान मिला। बता दें कि, वोक्स की गेंद स्विंग होती हुई अंदर के लिए आई थी, जिसे राहुल सीधे बल्ले से डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बल्ला को छकाया और पैड पर लगी।
इसके बाद 33.5वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने केएल राहुल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। राहुल विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपके गए। हालांकि, अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था, लेकिन एंडरसन ने DRS लेकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद राहुल के बल्ले का किनारा लेते हुए बेयरस्टो के दस्तानों में गई थी। राहुल 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहले विकेट के लिए राहुल और रोहित ने टीम के लिए बढ़िया 83 रन जोड़े।
तीसरे दिन पहले सत्र के खेल में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत देखने को मिली। पहले सेशन में टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए। फिलहाल इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना हुआ है। दूसरे सत्र में भी भारत से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।इससे पहले इंग्लैंड पहली पारी में 290 रन बनाने में सफल रही। एक समय टीम ने 62 पर पांच विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद ओली पोप 81 और क्रिस वोक्स 50 ने बढ़िया बल्लेबाजी कर टीम को 290 तक पहुंचाया। आखिरी के पांच विकेट के लिए इंग्लैंड टीम ने 228 रन जोड़े और टीम 99 रनों की अहम बढ़त बनाने में कामयाब रही। भारत के लिए उमेश यादव के खाते में सर्वाधिक 3 विकेट आए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने खासा निराश किया था और टीम सिर्फ 191 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली 50 और शार्दूल ठाकुर 57 को छोड़ कोई भी खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल सका। टीम के लिए परेशानी का सबब चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत की खराब फॉर्म रही।
दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हासीब हमीद, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, सैम करन, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन, क्रेग ओवर्टन।