पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच मिस्बाह-उल-हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिस्बाह के अलावा टीम के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने भी राष्ट्रीय टीम से अपना पद छोड़ दिया है।
टीम के चयन के बाद किया ऐलान
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की घरेलू टी-20 सीरीज और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्य टीम घोषित की है। टीम सामने आने के कुछ ही समय के बाद मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनिस ने अपने पद से हटने का ऐलान किया। साल 2019 में दोनों दिग्गजों को राष्ट्रीय टीम के साथ जोड़ा गया था और अभी भी दोनों का एक साल का कॉन्ट्रैक्ट बचा हुआ था, लेकिन इस जोड़ी ने अचानक से इस्तीफा देकर सभी को हैरानी में डाल दिया।
मिस्बाह-उल-हक ने PCB को दिए इस्तीफे में वजह बताई है कि वह पिछले 24 महीनों से टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और बायो-बबल में रह रहे हैं। वे अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं। मैं मानता हूं कि अभी पद से हटना सही समय नहीं है, पर मैं आगे के चुनौतियों के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हूं।
भले ही मिस्बाह-उल-हक ने बायो-बबल का हवाला देते हुए अपना पद छोड़ा हो, लेकिन असली वजह कुछ और ही हो सकती है। दरअसल, यह बात किसी से छिपी नहीं है कि टीम के पूर्व कप्तान और PCB चेयरमैन रमीज राजा की हमेशा से ही मिस्बाह और वकार के साथ तनातनी रही है। रमीज को कई बार दोनों की आलोचना करते भी देखा गया है।