इंग्लैंड में 5वें टेस्ट पर संकट

इंग्लैंड में 5वें टेस्ट पर संकट

10 सितंबर से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। BCCI के सूत्र ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि सहयोगी स्टाफ मेंबर योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैनचेस्टर में भारतीय टीम का ट्रेनिंग सेशन कैंसिल कर दिया गया है।

शास्त्री पहले से हैं पॉजिटिव
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजायो नितिन पटेल पहले से कोविड-19 पॉजिटिव है और अब बैकअप फिजियो योगेश परमार का कोरोना से संक्रमित पाए जाने टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है।

बुक लॉन्च के कार्यक्रम में हुए थे शामिल
ओवल टेस्ट के दौरान हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम होटल में बुक लॉन्च करने के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इस बीमारी के लक्षण महसूस किए। इस कार्यक्रम में बाहर के मेहमानों को भी आने की इजाजत मिली हुई थी। BCCI के भी एक सूत्र ने कहा- ब्रिटेन में कोई प्रतिबंध नहीं है, शास्त्री की पुस्तक लॉन्च पार्टी के दौरान बाहरी मेहमानों को अनुमति दी गई थी। ये लोग (टीम के सहयोगी सदस्य) भी उनके सबसे करीबी संपर्क थे, फिलहाल सभी को आइसोलेशन में रखा गया है।

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच हो पाएगा या नहीं इसको लेकर वह अनिश्चित हैं। गांगुली ने कोलकाता में ‘मिशन डोमिनेशन’ पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा- इस समय हम नहीं जानते कि मैच हो पाएगा या नहीं। उम्मीद है कि मैच होगा।

BCCI के एक सूत्र ने कहा- RT-PCR टेस्ट का नतीजा दिन में बाद में आएगा जिसके आधार पर मैच के बारे में फैसला किया जाएगा। फिलहाल सभी खिलाड़ियों को होटल में रहने के लिए कहा गया है और सभी का RT-PCR टेस्ट किया जा रहा है।

मौजूदा समय में यह टेस्ट सीरीज सबसे रोमांचक मोड़ पर खड़ी है। नॉटिंघम टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट 151 रन से जीता, लेकिन हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच पारी और 76 रन जीतकर अपने नाम किया। हेडिंग्ले में मिली हार का बदला भारत ने ओवल टेस्ट में लिया और मुकाबला 157 रन जीता। सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे हैं। मैनचेस्टर टेस्ट अगर ड्रॉ रहा या टीम इंडिया जीतने सफल रही तो साल 2007 के बाद भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *