अगले महीने से UAE में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मानसिक स्वास्थ्य के चलते क्रिकेट से अनिश्चितकाल का ब्रेक लेने वाले स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टीम में शामिल नहीं किया गया है। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और UAE में किया जाएगा।
टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंच की टीम अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम का सामना 27 अक्टूबर को बी2 टीम के साथ होगा। वहीं, 30 अक्टूबर को टीम ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करती नजर आएगी। जबकि 1 नवंबर को टीम का मुकाबला ए1 की टीम और 6 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ होगा।
इंग्लैंड की टीम में तीन साल बाद तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स की वापसी हुई हैं। मिल्स ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था। इंग्लैंड के लिए अभी तक खेले 5 टी-20 मैचों में उन्होंने 43 की औसत के साथ 3 विकेट चटकाए हैं।
इंग्लैंड की टीम अभी तक सिर्फ एक बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही है। टीम ने 2010 में पॉल कॉलिंग्वुड की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। 2016 में जब आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था, तब भी टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी।
वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
रिजर्व खिलाड़ी– टॉम करन, लियाम डॉसन, जेम्स विंस