बेली फैट बड़ा खतरा

बेली फैट बड़ा खतरा

बेली फैट यानी कमर के आसपास चर्बी जमा होना सेहत के लिए ठीक नहीं है। यह चेतावनी की तरह है। मेडिकल भाषा में इस अनहेल्दी फैट को विसरल फैट कहते हैं। ज्यादा चर्बी से टाइप-2 डायबिटीज़, हृदय रोग, यहां तक कि कैंसर का भी खतरा रहता है।

वजन घटाने के लिए भूखा रखने की जरूरत नहीं है। बस, जितना खाएं, उससे 500 कैलोरी ज्यादा खर्च करें। इसे हेल्दी कैलोरी डेफिसिट कहते हैं।

हफ्ते में 3 दिन 50-70 मिनट की वॉक इससे बेली फैट काफी कम होता है। हार्वर्ड इंस्टीट्यूट के मुताबिक, इससे न सिर्फ त्वचा के नीचे का फैट बल्कि एब्डॉमिनल कैविटी में छुपा फैट भी घटता होता है।

मेटाबॉलिज्म में प्रतिदिन 80-100 कैलोरी का इजाफा होता है। सामान्य कसरत करने वालों को 50 ग्राम यानी भोजन के साथ मुट्ठी भर प्रोटीन जरूरी है। दही, दलिया, ओट्स, दालें और ब्रोकली आदि अच्छे स्रोत हैं।

कम नींद लेने या अनिद्रा से ग्रस्त लोगों का वजन बढ़ने की आशंका ज्यादा होती है। नींद न लेने से होने वाली थकान के कारण भूख पर असर पड़ता है और शरीर में ग्लूकोज का स्तर प्रभावित होता है।

हिट, यानी हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग। स्पोर्ट्स न्यूट्रीशनिस्ट डेविड स्टेस के मुताबिक, कमर के आसपास की चर्बी कम करने में ये कसरत असरदार साबित होती है। यह शरीर की इम्युनिटी भी बढ़ाती हैं। इसके लिए किसी इक्विपमेंट की जरूरत नहीं होती और अधिक कैलोरी बर्न की जा सकती है। रोजाना 60 मिनट तक हाई इंटेंसिटी वर्कआउट करके फिट बॉडी पा सकते हैं। सबसे जरूरी बात है कि हर एक्सरसाइज को 40 सेकंड तक करना है और 20 सेकंड रेस्ट देकर फिर शुरू करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *