अनिल कपूर अपनी उम्र और सदाबहार लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में मिस्टर इंडिया और तेजाब फेम एक्टर ने एक चैट शो में अपनी जवानी का राज खोला। दरअसल, अनिल अरबाज के चैट शो पर थे और यहां उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लोगों के अच्छे-बुरे कमेंट का वो किस तरह जवाब देते हैं।
अरबाज ने अनिल को बताया कि एक फैन ने उनसे सवाल किया- अनिल की जवानी का राज क्या है। इस सवाल पर अनिल ने जवाब दिया- बहुत दिया देने वाले ने तुझको, आंचल ही न समाए तो क्या कीजे।
अरबाज के चैट शो पर उन्होंने बताया कि किस तरह सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें और बेटी को लेकर भद्दे कमेंट किए। उन्होंने बताया कि एक फैन ने लिखा था कि मुझे लगता है कि ये बाप और बेटी बेशर्म हैं। ये पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इस पर अनिल कपूर ने बहुत शांति से जवाब दिया- अगर कोई व्यक्ति इस तरह के कमेंट लिख रहा है तो या तो परेशान है या फिर बहुत खराब मूड में है।