टी-20 वर्ल्ड कप आज से:

टी-20 वर्ल्ड कप आज से:

सातवें ICC टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज रविवार को क्वालिफाइंग राउंड से हो रहा है। पहला मुकाबला ग्रुप-बी के तहत ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा। यह भी ग्रुप-बी का मुकाबला है। क्वालिफाइंग राउंड में 8 टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी।ओमान की टीम क्वालिफाइंग राउंड में जगह पक्की करने वाली आखिरी टीम थी। उसने हांगकांग को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया था। ओमान ने हाल ही में भारत की घरेलू टीम मुंबई को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था। मुंबई के साथ ओमान ने 3 वनडे मैच भी खेले थे। इसमें उसे 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।

दूसरी ओर पापुआ न्यू गिनी की टीम ने भी इस टूर्नामेंट के लिए अच्छी तैयारी की है। टीम सितंबर में ही ओमान पहुंच चुकी थी और यहां के ग्राउंड से अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी है।

दिन का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। ग्रुप बी से यह दोनों टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई करने की दावेदार मानी जा रही हैं। ऐसे में इनके बीच होने वाला यह आपसी मुकाबला काफी रोचक हो सकता है। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम के लिए आगे की राह भी आसान हो जाएगी।

बांग्लादेश ने हाल-फिलहाल टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। अपने घरेलू मैदानों पर उसने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया। इसके बाद न्यूजीलैंड को 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *