अमेरिका में दिवाली पर नेशनल हॉलिडे घोषित करने की मांग उठ रही है। न्यूयॉर्क से सांसद कैरोलिन मैलोनी इसे लेकर संसद में बिल पेश करने वाली हैं। बिल में कहा गया है कि दिवाली के दिन देश भर में छुट्टी रहेगी। भारतीय मूल के सांसद रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति ने इस बिल का समर्थन किया है। साथ ही कई वकील भी इसके समर्थन में खड़े हैं।
इंडियास्पोरा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव जोशीपुरा भारतीय-अमेरिकी समुदाय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जो खुद इस मांग का लंबे से समर्थन करते रहे हैं। अगर बिल को संसद में मंजूरी मिल जाती है तो दिवाली पर अमेरिका के सभी संस्थानों में छुट्टी रहेगी। सांस्कृतिक तौर पर यह बड़े सम्मान की बात होगी। US में लाखों भारतीय-अमेरिकी हर साल दिवाली सेलिब्रेट करते हैं।सांसद मैलोनी लंबे समय से वकीलों के साथ मिलकर काम करती रही हैं। इससे पहले उन्होंने अमेरिकी डाक सेवा से दिवाली के सम्मान में स्मारक टिकट को मंजूरी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। यह स्मारक टिकट 2016 से सर्कुलेशन में है। कुछ समय पहले ही मैलोनी ने अपने इन प्रयासों को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि ये छोटे कदम लाखों लोगों के लिए काफी मायने रखते हैं।
4 नवंबर को भारत समेत दुनिया के दूसरे देशों में दिवाली सेलिब्रेट की जाएगी। दिवाली सेलिब्रेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। त्योहार से पहले लोग अपने घरों की साफ-सफाई में लगे हुए हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि ग्रीन दिवाली मनाएं, यानी कि पटाखों का कम से कम इस्तेमाल करें।