टी-20 WC के 31वें मुकाबले में पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से हराया। जीत के साथ बाबर एंड कंपनी ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 189/5 का स्कोर बनाया। बाबर आजम (70) और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 रन बनाए। नामीबिया के लिए डेविड विसे और रूबेन ट्रम्पेलमैन ने 1-1 विकेट लिया।190 रनों के जवाब में नामीबिया 144/5 का स्कोर ही बना सकी और मैच हार गई। टीम के लिए डेविड विसे ने नाबाद 43 और क्रेग विलियम ने 40 रन बनाए। PAK की ओर से हसन अली, हारिस रउफ, शादाब खान और इमाद वसीम के खाते में 1-1 विकेट आया।
मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान की ये लगातार चौथी जीत रही। इंग्लैंड के बाद इस वर्ल्ड के टॉप-4 में क्वालिफाई करने वाली PAK दूसरी टीम है। वहीं, नामीबिया की ये लगातार दूसरी हार है और टीम 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है।पाकिस्तान की जीत में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने बड़ी भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 86 गेंदों पर 114 रनों की पार्टनरशिप निभाई। बाबर ने मौजूदा टूर्नामेंट में तीसरी और रिजवान ने दूसरी बार 50+ का स्कोर बनाया। इन दोनों के अलावा पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत देते हुए सिर्फ 16 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए।