कोरोना अपडेट:बीते 24 घंटों में 17,776 नए केस

कोरोना अपडेट:बीते 24 घंटों में 17,776 नए केस

देश में कुछ दिनों से रोजाना कोरोना के मामलों में मामूली कमी देखी जा रही है। शनिवार को 17,776 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 41 संक्रमितों की मौत हो गई। पिछले दिन की तुलना में, 417 केस कम मिले। लेकिन, कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम हुई है। बीते दिन 14,260 संक्रमित ठीक हुए है। इधर, एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संखया बढ़कर 1 लाख 27 हजार 068 हो गई है।

राज्यों की बात करें तो, नए संक्रमितों के मामले में केरल टॉप पर चल रहा है। शनिवार के आंकड़ों में, देश में सबसे ज्यादा 3,186 मामले केरल से आ रहे है। 24 घंटों में, केरल में नए केस में 4 प्रतिशत की मामूली कमी देखी गई। बीते दिन केरल में 24 लोगों कोरोना से अपनी जान गंवा दी।

देश में 5 राज्य ऐसे है, जहां से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है। इनमें केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, और कर्नाटक शामिल है। पश्चिम बंगाल में, नए संक्रमित लोगों में 1% की मामूली बढोतरी हुई है। तमिलनाडु में नए केस में 2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। वहीं, कर्नाटक में नए संक्रमितो में 5% की कमी देखी गई।

जहां शुक्रवार को महाराष्ट्र में नए केस में 10 प्रतिशत का उछाल देखा गया। वहीं, शनिवार को महाराष्ट्र में 6% की कमी दर्ज की गई। लेकिन कोरोना के शुरुआती दौर से अब-तक हुई मौत के आंकड़ो में, महाराष्ट्र सबसे आगे चल रहा है। महाराष्ट्र में, टोटल 1 लाख 47 हजार से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *