बर्मिंघम कॉमेनवेल्थ गेम्स में नौवें दिन के मुकाबले चल रहे हैं। लॉन बॉल्स मेंस फोर्स में भारत ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। भारतीय टीम अपना गोल्ड मेडल मुकाबला नॉर्दर्न आयरलैंड के खिलाफ 18-5 से हार गई और सिल्वर पक्का किया। इसके साथ ही भारत के कुल 29 मेडल हो गए हैं। वहीं, बॉक्सिंग के 50 Kg वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में निखत जरीन ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने इंग्लैंड की सवन्ना अल्फिया को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल मैच में जगह बना ली है।
कुश्ती में भारत के पहलवान दिन के सभी 6 इवेंट में मेडल के दावेदार हैं। रवि दहिया (मेंस 57 KG), नवीन कुमार (मेंस 74 KG) और विनेश फोगाट (विमेंस 53 KG ) ने अपनी-अपनी वेट कैटेगरी के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, पूजा सिहाग (विमेंस 76खउ), पूजा गहलोत (विमेंस 50 KG ) और दीपक नेहरा (मेंस 97 KG) ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैट पर उतरेंगे।
पहलवान रवि दहिया ने पाकिस्तान के असद अली को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने 14-4 से मुकाबला जीता। इससे पहले रवि ने 1 मिनट 14 सेकंड में न्यूजीलैंड के पहलवान सूरज को 10-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु विमेन सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं। उन्होंने मलेशिया की जिन वी को 19-21, 21-14, 21-18 से हराया। सिंधु अपना पहला गेम हार गई थीं, लेकिन उसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए मुकाबला जीता।
टेबल टेनिस में भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है। शरत कमल और साथियां गुणज्ञानशेखरन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के निकोलस लूम और फिन लू की जोड़ी को 8-11, 11-9, 10-12, 11-1, 11-8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
अमित पंघाल ने बॉक्सिंग के मेंस 51Kg वेट कैटेगरी में जाम्बिया के पैट्रिक चिनेयम्बा को 5-0 से हरा दिया है। इसी के साथ उन्होंने फाइनल में जगह बनाते हुए भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर लिया है। वहीं, नीतू बॉक्सिंग के 48Kg वेट कैटेगरी में कनाडाई प्रियंका ढिल्लन के खिलाफ सेमीफाइनल जीत गई हैं। नीतू ने कनाडाई बॉक्सर को 5-0 से हराया है।