छ्त्तीसगढ़ में बसतर वासियों को रेलवे ने दिवाली पर ‘विस्टाडोम’ का तौफा दिया है। किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन में विस्टाडोम के 2 कोच जोड़े गए हैं। विस्टाडोम के साथ पहली बार ट्रेन जगदलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। बुधवार की सुबह बस्तर के करीब 10 से 12 यात्री इस विस्टाडोम कोच में सवार होकर विशाखापट्टनम के लिए निकले हैं। इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लोगों को मिठाईयां बांटी।
दरअसल, दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल से विशाखापट्टनम तक एक एक्सप्रेस ट्रेन समेत कुल 2 ट्रेनें चलती है। इनमें दिन में चलने वाली किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन में विस्टाडोम कोच जोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि, इस ट्रेन में पहले 12 कोच थे, अब 2 विस्टाडोम कोच जुड़ने के बाद इस ट्रेन में कुल 14 बोगियां हो गई हैं। अब बस्तर के मुसाफिरों को यात्रा करने में और सहूलियत होगी।