मेडिकल,डेंटल कॉलेजों में पहले चरण की काउंसलिंग 9 तक:

मेडिकल,डेंटल कॉलेजों में पहले चरण की काउंसलिंग 9 तक:

मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए तकनीकी शिक्षा संचालनालय ने मेरिट लिस्ट 3 दिन पहले जारी कर दी है। इस लिस्ट में 3470 विद्यार्थियों के नाम हैं। नीट में मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की गई है। ये छात्र राज्य 9 सरकारी और 3 निजी मेडिकल कॉलेजों की 1570 और डेंटल कॉलेजों की 600 सीट में काउंसलिंग करा सकेंगे।

पहली सूची के अनुसार मेडिकल की सीटों में कट ऑफ मार्क्स सामान्य वर्ग में 533 गई है। वहीं ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) में 490, ओबीसी में 531, एसटी में 422 और एससी में 332 अंक तक है। इस अंक तक पाने वाले विद्यार्थियों का एडमिशन राज्य के शासकीय और निजी मेडिकल कॉलेजों में होना तय है। वहीं जिन छात्रों को सीट अपग्रेड करना है, वह दूसरे चरण की काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहली अलॉट हुई सीट को रद्द करना होगा।
सामान्य में 180 और ओबीसी में 169 अंक तक वालों के नाम
जारी सूची में प्रवेश की न्यूनतम अर्हता को ध्यान में रखा गया है। इसके अनुसार प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग में 50 परसेंटाइल, एसटी, एससी व ओबीसी के लिए 40 परसेंटाइल लाना अनिवार्य किया है। इस धार पर सामान्य वर्ग से 180 अंक और ओबीसी के 169 तक के साथ आर्थिक रूप से कमजोर के 124 अंक, अनुसूचित जाति और जनजाति के 95-95 अंक पाना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *