CM भूपेश ने की पराली दान की अपील:कहा-‘प्रदूषण खत्म होने के साथ मवेशियों के चारे की होगी व्यवस्था’;

CM भूपेश ने की पराली दान की अपील:कहा-‘प्रदूषण खत्म होने के साथ मवेशियों के चारे की होगी व्यवस्था’;

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड के दौरे पर पहुंचे। सीएम भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश में धान खरीदी, प्रदूषण, छत्तीसगढ़ की विभिन्न योजनाओं और अपने पंजाब दौरे के बारे में बातचीत की। उन्होंने किसानों से पैरादान की अपील करते हुए उसका महत्व बताया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम सेमरा में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उन्होंने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नवागढ़ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह और ग्राम पंचायत सेमरा की सरपंच गायत्री साहू ने शॉल, श्रीफल देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि धान कटाई शुरू हो चुकी है। इस साल बारिश भी काफी अच्छी हुई थी, जिससे पैदावार भी बहुत हुई है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है।मुख्यमंत्री ने कहा प्रदूषण की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले दिनों वे पंजाब दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने पाया कि फसल कटाई के बाद पैरा जलाने से प्रदूषण काफी बढ़ जाता है। उन्होंने पैरा दान करने के फायदे गिनाते हुए लोगों से ऐसा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पैरा दान करने से न केवल प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी, बल्कि मवेशियों के लिए बारिश में चारे की भी व्यवस्था होगी।उन्होंने कहा कि दिवाली के पहले राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और भूमिहीन कृषि श्रमिक न्याय योजना की राशि दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *