न्यूयॉर्क-सिंगापुर दुनिया में सबसे महंगे:पिछले 20 साल में सबसे ज्यादा बढ़ी महंगाई

न्यूयॉर्क-सिंगापुर दुनिया में सबसे महंगे:पिछले 20 साल में सबसे ज्यादा बढ़ी महंगाई

दुनिया के बड़े शहरों में महंगाई को लेकर एक सालाना रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका का न्यूयॉर्क और सिंगापुर दुनिया के सबसे महंगे शहर हैं। इन दोनों शहरों को 175 शहरों की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है। द इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने यह इंडेक्स जारी किया है जिसमें कई पैमानों के आधार पर यह परखा गया कि पिछले एक साल में दुनिया के बड़े शहरों में किस तरह से महंगाई घटी या बढ़ी है।

इकॉनोमिस्ट की इंटेलिजेंस यूनिट की बनाई गई महंगे शहरों की सूची में अंतिम दस पायदानों में भारत के तीन शहर भी शामिल हैं। इस सूची में अंतिम पायदान पर होने का मतलब है कि इन जगहों पर कई कारणों के चलते महंगाई कम है। इन तीन शहरों में गुजरात का अहमदाबाद, तमिलनाडू का चेन्नई और कर्नाटक का बेंगलुरु शामिल हैं। चेन्नई को 164, अहमदाबाद को 165 और बेंगलुरु को 161वें पायदान पर रखा गया है। वहीं पूरी सूची में सबसे अंतिम स्थान पर सीरीया का डमस्कस और लिबिया का त्रिपोली शहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *