तवांग मुद्दे पर राहुल गांधी के दिए गए बयान के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सात सवाल पूछे हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया है कि सरकार संसद में चीन के मुद्दे पर बहस करने से क्यों घबरा रही है? PM मोदी देश को भरोसे में क्यों नहीं ले रहे हैं।
कांग्रेस के 7 सवाल
- 20 जून, 2020 को आपने (प्रधानमंत्री) क्यों कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन द्वारा कोई घुसपैठ नहीं हुई?
- आपने चीन को यह अनुमति क्यों दी कि वह हमारे सैनिकों को उन हजारों किलोमीटर के क्षेत्र में जाने से रोके जहां वे मई, 2020 से पहले नियमित रूप से गश्त किया करते थे?
- आपने माउंटेन स्ट्राइक कोर बनाने को लेकर `17 जुलाई, 2013 को कैबिनेट द्वारा स्वीकृत की गई योजना को क्यों त्याग दिया?
- आपने चीनी कंपनियों को PM केयर्स फंड में योगदान की अनुमति क्यों दीं
- आपने पिछले दो सालों में चीन से आयात को रिकॉर्ड स्तर पर क्यों बढ़ने दिया?
- आप इस बात पर जोर क्यों दे रहे हैं कि सीमा के हालात और चीन से खड़ी हुई चुनौतियों पर संसद में बहस नहीं होनी चाहिए?
- आपने चीन के शीर्ष नेतृत्व के साथ 18 बार मुलाकात की है और हाल ही में शी चिनफिंग से बाली में हाथ भी मिलाया। इसके बाद तुरंत चीन ने तवांग सेक्टर में अतिक्रमण की शुरुआत की और सीमा पर हालात को एकतरफा ढंग से बदल रहा है। आप देश को भरोसे में क्यों नहीं ले रहे हैं?