चीन में कोरोना से दस लाख मौत होने का अनुमान

चीन में कोरोना से दस लाख मौत होने का अनुमान

चीन में कोरोना से होने वाली मौतों के बारे में जारी हुई एक रिपोर्ट ने चीन की चिंताएं बढ़ा दी हैं। अमेरिका के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवेलुएशन’ (आईएचएमई) ने अनुमान लगाया है कि 2023 तक चीन में कोरोना के कारण 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होगी। ये अनुमान चीन में कोविड प्रतिबंधों के खात्मे के बाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लगाए गए हैं।

अनुमान के मुताबिक, चीन में अप्रैल की शुरुआत में कोरोना मामलों का पीक आएगा। उस समय तक मौतों की संख्या 3 लाख 22 हजार तक पहुंचने की आशंका है। आईएचएमई के डायरेक्टर क्रिस्टोफर मुर्रे के अनुसार अप्रैल तक चीन की एक तिहाई जनसंख्या को कोरोना का संक्रमण हो चुका होगा।

अनुमान के लिए हांगकांग के डाटा का किया इस्तेमाल

आईएचएमई ने अनुमान लगाने के लिए चीनी राज्यों और हांगकांग में हुए ओमिक्रोन आउटब्रेक के डाटा का इस्तेमाल किया। चीन अपने यहां होने वाली मौतों की संख्या को स्पष्ट रूप से नहीं बताता है इसलिए हांगकांग के आंकड़ों को लिया गया। इसके अलावा वैक्सीनेशन रेट को भी ध्यान में रखा गया।

हालांकि दूसरे कई विशेषज्ञों का मानना है कि चीन में कोरोना मामलों का पीक जनवरी में आएगा। वहां की 60 फीसदी जनता कोरोना से संक्रमित होगी। पीक में उम्रदराज लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *