अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन के बीच झड़प को लेकर राहुल गांधी के बयान पर राजनीति तेज हो गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जवानों के लिए पिटाई शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जयशंकर ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि हमारी सेना इस तरह की भाषा डिजर्व नहीं करती है। राजनीति में आप विरोध कर सकते हैं, अलग विचार रख सकते हैं, लेकिन सेना का अपमान नहीं करना चाहिए।
विदेश मंत्री ने कहा- मैंने सुना है कि कुछ लोग मेरी समझदारी पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन जवानों को किसी भी तरह से निशाने पर नहीं लेना चाहिए। हमारे जवान 13000 फीट की ऊंचाई पर सीमा की रक्षा कर रहे हैं। उनके लिए पिटाई जैसे शब्द का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है।भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर जयपुर में राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए चीन के मसले पर विदेश मंत्री को नसीहत दी थी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर को अपनी सोच और समझ बड़ी करनी चाहिए। चीन की तैयारी युद्ध की है। सरकार इस मसले को नजरअंदाज कर रही है और इससे संबंधित जानकारियों को छुपाने की कोशिश कर रही है। चीन युद्ध की तैयारी कर रहा, सरकार सोई हुई है।