कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। भिलाई नगर निगम ने हर व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया है। इसके लिए निगम क्षेत्र में 41 स्थानों पर कोविड टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। इन सभी सेंटर में अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोग वैक्सीनेशन करा सकेंगे।
भिलाई नगर निगम के पीआरओ प्रवीन सार्वा ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। जिन्होंने अब तक पहला, दूसरा और प्रिकॉशन डोज किसी कारण से नहीं लगवाया है, वो वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। जिला प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों के लिए फिर से टीकाकरण केन्द्र शुरू किए गए हैं। इन केंद्रों में सभी को वैक्सीन लगाकर शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। निगम ने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने अपील भी की है।